9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति व सदभावना के लिए दौड़ेगा हजारीबाग

हजारीबाग : रोटरी क्लब का रन फॉर पीस मैराथन 13 अगस्त को प्रात: सात बजे से मटवारी गांधी मैदान से शुरू होगा. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी भीमसेन टुटी, डीसी डॉ रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, सीआरपीएफ के कमांडेंट विष्णुकांत, एसडीओ सुरेंद्र वर्मा, डीटीओ शब्बीर अहमद, जिला खेल पदाधिकारी कुमुद रंजन, रोटरी के बिहार-झारखंड प्रमुख […]

हजारीबाग : रोटरी क्लब का रन फॉर पीस मैराथन 13 अगस्त को प्रात: सात बजे से मटवारी गांधी मैदान से शुरू होगा. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी भीमसेन टुटी, डीसी डॉ रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, सीआरपीएफ के कमांडेंट विष्णुकांत, एसडीओ सुरेंद्र वर्मा, डीटीओ शब्बीर अहमद, जिला खेल पदाधिकारी कुमुद रंजन, रोटरी के बिहार-झारखंड प्रमुख विवेक कुमार हरी-झंडी दिखा कर इसका शुभारंभ करेंगे.
प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7000 और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5000 रुपये दिये जायेंगे. साथ ही उपहार के साथ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों वाले संस्थान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा. मैराथन के लिए प्रथम दौड़ चार किमी एवं द्वितीय नौ किमी के लिए आयोजित है. विनोबा भावे विवि, आइसेक्ट विवि, अन्नदा कॉलेज, इंटर साइंस कॉलेज, मार्खम कॉलेज, संत कोलंबस कॉलेज, केबी महिला कॉलेज, संत जेवियर्स स्कूल, डीएवी स्कूल, एंजल्स हाई स्कूल डीपीएस, हॉलीक्रास, संत स्टीफन, विवेकानंद, नमन विद्या एवं अन्य शिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक एवं राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व हजारीबाग के सम्मानित जनता इस आयोजन में भाग लेंगे.
रोटरी क्लब हजारीबाग के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष जेपी जैन ने बताया कि दौड़ में पांच हजार से ज्यादा लोग भाग लेंगे. आयोजन का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग में शांति का पैगाम देना एवं स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अवसर पर देश भक्ति एवं राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करना है.
आयोजन को सफल बनाने में रोटरी के अध्यक्ष जय दुर्गा पाठक, सचिव ऋषि राज जैन, उपाध्यक्ष सुनिल अग्रवाल, डॉ जमील, राजेश गोयल, ज्योति भूषण, सूरज दीक्षित, अभिजीत, मनोज सिन्हा, सुनील गुप्ता, मनोज अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ राधामोहन प्रसाद, कर्नल विनय कुमार, सीए धीरज जैन, शैलेश लाल, अनिल शर्मा, सौरभ जैन, अजमेरा, मो नजीर, मो शहबाज, रिंकू भंडारी, डॉ अभिषेक, सुबोध जैन, आरके वर्मा, राजेश जैन, मुन्ना सिंह, आरके राणा, विजय कुमार अग्रवाल, अरुण, अधिवक्ता दिनेशचंद्र अग्रवाल, प्रमोद सिन्हा, अनिता जैन, विनिस्क, सरोज, स्वेता जैन, शिल्पा जैन इत्यादि लगे हुए है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel