जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या
हजारीबाग. मटवारी मुहल्ला स्थित किराये के मकान में रहनेवाली एक महिला गीता तिर्की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वह अर्जुन लिंडा की पत्नी थी और कटकमदाग थाना क्षेत्र के वेश गांव की रहनेवाली थी. इस संबंध मे कोर्रा टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. प्रभारी ने कहा […]
हजारीबाग. मटवारी मुहल्ला स्थित किराये के मकान में रहनेवाली एक महिला गीता तिर्की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वह अर्जुन लिंडा की पत्नी थी और कटकमदाग थाना क्षेत्र के वेश गांव की रहनेवाली थी.
इस संबंध मे कोर्रा टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. प्रभारी ने कहा कि महिला आरोग्यम अस्पताल में काम करती थी. उसका पति सुरक्षा प्रहरी का काम करता है. पुलिस को महिला के पति ने बताया कि रात को काम से लौटने पर देखा कि दरवाजा बंद है. जब वह अंदर गया, तो देखा उसकी पत्नी जमीन पर गिरी हुई और मुंह से झाग निकल रहा है. वह मृत पड़ी हुई थी. िसके बाद अर्जुन लिंडा ने पुलिस को जानकारी दी. कोर्रा टीओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया.