मिस एंड मिस्टर फेस ऑफ इंडिया में संदीप ने बनायी अंतिम चार में जगह
हजारीबाग. दिल्ली में आयोजित मिस एंड मिस्टर फेस ऑफ इंडिया-2017 मॉडलिंग के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हजारीबाग के संदीप रंजन ने अंतिम चार में जगह बनाया है. प्रतियोगिता में देश भर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आयोजन फेस ग्रुप मीडिया इवेंट एंड फिल्म की ओर से किया गया था. प्रतियोगिता में संदीप रंजन ने अकेले […]
हजारीबाग. दिल्ली में आयोजित मिस एंड मिस्टर फेस ऑफ इंडिया-2017 मॉडलिंग के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हजारीबाग के संदीप रंजन ने अंतिम चार में जगह बनाया है.
प्रतियोगिता में देश भर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आयोजन फेस ग्रुप मीडिया इवेंट एंड फिल्म की ओर से किया गया था. प्रतियोगिता में संदीप रंजन ने अकेले झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. संदीप ने ट्रेडिशनल राउंड में झारखंड की मूल संस्कृति एवं वेशभूषा को प्रदर्शित किया. प्रतियोगिता में पूर्व मिस यूनिर्वसल रूबी यादव, पूर्व इंडिया बबीता चौधरी, माया सिंह समेत बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए. संदीप 2011 में मिस्टर झारखंड विजेता रहा. संदीप ने कहा कि वह आगे चल कर कला के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं.