हजारीबाग में नर्सिंग छात्रा की हत्या

हजारीबाग : शहर के हुरहुरू मुहल्ला के सूर्या नगर में किराये के मकान में रह रही जीएनएम (नर्सिंग) की छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. दोपहर करीब तीन बजे उसकी हत्या बाथरूम में की गयी. मृतका ज्योति कुमारी चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड की रहनेवाली थी. वह शादीशुदा थी और उसके पति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 12:20 PM
हजारीबाग : शहर के हुरहुरू मुहल्ला के सूर्या नगर में किराये के मकान में रह रही जीएनएम (नर्सिंग) की छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. दोपहर करीब तीन बजे उसकी हत्या बाथरूम में की गयी. मृतका ज्योति कुमारी चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड की रहनेवाली थी. वह शादीशुदा थी और उसके पति का नाम जीतेंद्र साव है. ज्योति स्वावलंबी काॅलेज (सिलवार) में जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा थी.
क्या है मामला : मृतका के परिजनों ने कहा कि ज्योति के भाई विवेक कुमार जब काॅलेज से गुरुवार को दोपहर तीन बजे सूर्यानगर स्थित किराये के मकान पहुंचा तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. घर के अंदर घुसने पर विवेक की नजर बाथरूम में मृत पड़ी बहन पर पड़ी. उसने तत्काल अपने बहनोई को जानकारी दी. ज्योति के पति जीतेंद्र साव सूर्या नगर पहुंचे और मृत पत्नी को सदर अस्पताल ले गये. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में डाॅ राजेश गुप्ता ने किया.
भाई और पुत्र को नाश्ता करा स्कूल और काॅलेज भेजी थी : मृतका के पति ने कहा कि उनका एक पुत्र है, जो डीएवी स्कूल मे पढ़ता है. वहीं साला विवेक कुमार आइएससी का छात्र है. सुबह में ज्योति ने अपने पुत्र और भाई को नाश्ता करा कर स्कूल और कॉलेज भेजी थी. मृतका के पति जीतेंद्र लावालौंग में ज्योति क्लीनिक चलाते हैं.
शीघ्र आरोपी पकड़े जायेंगे : बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version