हजारीबाग के नया सिंघरावां में मां-बच्चों का शव एक साथ देख गमगीन हो गया गांव का माहौल

चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम नया सिंघरावां में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब मालती और उसके बच्चों के शव को देखकर उसके परिवार और रिश्तेदारों ने दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिया. मृतका मालती देवी और उसके दो मासूम बेटों का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को घर लौटा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 3:48 PM

चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम नया सिंघरावां में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब मालती और उसके बच्चों के शव को देखकर उसके परिवार और रिश्तेदारों ने दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिया. मृतका मालती देवी और उसके दो मासूम बेटों का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को घर लौटा.

इसे भी पढ़ें : पुस्तक पर प्रतिबंध से नहीं बदलेगी लेखक की मानसिकता, संवाद होना चाहिए : एके पंकज

ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर मालती ने अपने दो मासूम बेटों के साथ कुआं में छलांग लगा दी थी. तीनों की मौत हो गयी. पुलिस को इनके शवों को कुआं से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जाता है कि मालती के सास, ससुर और पति सहित 6 लोगों पर पर हत्या का मामला दर्जकियागया है.

टोइया गांव की मालती के भाई अशोक यादव के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अशोक ने कहा है कि उसने अपनी बहन मालती की शादी हिंदू रीति रिवाज से वर्ष 2013 में महेंद्र यादव के साथ की थी. अशोक ने शादी के समय अपनी हैसियत के मुताबिक, दान-दहेज दिया.

इसे भी पढ़ें : प्रेमिका ने पति के साथ मिल कर सद्दाम को मार डाला, अवैध संबंध का है मामला

अपने आवेदन में उसने बताया कि मालती के ससुरालवाले दो लाख नकद एवं बाइक की मांग कर रहे थे. नहीं देने की वजह से लोग मालती को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. मामला सुलझने के लिए कई बार पंचायत भी बैठी, लेकिन महेंद्र के परिजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आये. अशोक ने कहा है कि मालती और उसके बच्चों को उसके ससुरालवालों ने मारा है.

Next Article

Exit mobile version