निगम चुनाव में बदल जायेगी अधिकतर वार्डों की चौहद्दी

हजारीबाग. नगर निगम हजारीबाग का नया परिसीमन ड्राफ्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने 24 अगस्त को वार्ड संख्या, जनसंख्या और पिरसीमन क्षेत्र की अधिसूचना जारी की. हजारीबाग नगर निगम अब 32 की जगह 36 वार्डों का होगा. अधिकतर वार्डों की चौहदी बदल जायेगी. वार्ड एक मंडई से शुरू हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 12:05 PM
हजारीबाग. नगर निगम हजारीबाग का नया परिसीमन ड्राफ्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने 24 अगस्त को वार्ड संख्या, जनसंख्या और पिरसीमन क्षेत्र की अधिसूचना जारी की. हजारीबाग नगर निगम अब 32 की जगह 36 वार्डों का होगा.
अधिकतर वार्डों की चौहदी बदल जायेगी. वार्ड एक मंडई से शुरू हुआ है. वार्ड 36 बभनवै, पतरातू चौक, कोनार नदी का क्षेत्र होगा. नगर निगम हजारीबाग के 36 वार्डों के गठन परिसीमन झारखंड नगरपालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका नियमावली-2012 नियम तीन के आलोक में 36 वार्ड किये गये. किसी भी व्यक्ति को अगर आपत्ति सुझाव देनी है, तो सात सितंबर तक दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version