पंदनी-चेरी पथ जर्जर, पैदल चलना भी मुश्किल

मयूरहंड: पंदनी-चेरी पथ का हाल बेहाल है. यह पथ काफी जर्जर हो गया है. पथ में नुकीले पत्थर निकल आये है. सड़क पर वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. छोटे-बड़े वाहनों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पंदनी-चेरी पथ की दूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 1:39 PM

मयूरहंड: पंदनी-चेरी पथ का हाल बेहाल है. यह पथ काफी जर्जर हो गया है. पथ में नुकीले पत्थर निकल आये है. सड़क पर वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. छोटे-बड़े वाहनों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पंदनी-चेरी पथ की दूरी सात किमी है. इसे तय करने में लगभग एक घंटे का समय लग जाता है. सड़क निर्माण कार्य के लगभग 10 साल बीत जाने के बाद से अब तक मरम्मत नहीं करायी गयी है. यह पथ आरइओ विभाग के अधीन है. इस मामले में विभाग भी उदासीन है. इस सड़क से प्रतिदिन सोकी व पंदनी पंचायत के लगभग एक दर्जन गांवों के लोग प्रखंड कार्यालय आना-जाना करते है. ज्ञात हो कि इस रास्ते से लोग शहीद शक्ति सिंह के घर अंबातरी गांव जाते है.

इस गांव के लोग प्रभावित

सड़क खराब होने से सोको, चेरी, ढेबादरी, महुवाई, करमा, सवाल, मायापुर, अंबातरी, सुहई, दुहई, मौना समेत लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कई बार इस पथ की मरम्मत करने की मांग जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से की गयी. लेकिन किसी का ध्यान नहीं है.

लोगों ने कहा

सोकी निवासी ईश्वरी मेहता ने कहा कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. पैदल चलने लायक भी नही है. सफर करने के दौरान हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. ढेबादरी निवासी केदार मेहता ने कहा सड़क पर चलना दुर्घटना को न्योता देने के समान है. सड़क पर निकले नुकीले पत्थरो से गाड़ियों की कमजोर टायर फट जा रहे है.

मुखिया ने कहा : सड़क की स्थिति से अवगत हूं. विभाग व जिला प्रशासन से सड़क बनाने की मांग करेंगे. जिससे लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version