21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सड़क से जुड़ेगी गांव की सड़कें

कान्हाचट्टी: प्रखंड के कोल्हैया पंचायत सचिवालय में सोमवार को फोकस एरिया के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें डीसी संदीप सिंह शामिल हुए. मौके पर फोकस एरिया के लगभग 100 गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामसभा में कई योजनाओं को पारित किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि फोकस एरिया के तहत चयनित […]

कान्हाचट्टी: प्रखंड के कोल्हैया पंचायत सचिवालय में सोमवार को फोकस एरिया के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें डीसी संदीप सिंह शामिल हुए. मौके पर फोकस एरिया के लगभग 100 गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामसभा में कई योजनाओं को पारित किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि फोकस एरिया के तहत चयनित गांवों में विकास की गंगा बहेगी.

सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत अन्य सुविधाएं बहाल की जायेगी. इन क्षेत्रों में व्यापक रूप से सुधार किया जायेगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधा मिल सकें. उपायुक्त ने कहा कि गांव की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा, ताकि ग्रामीण जिला मुख्यालय से जुड़ सकें. इस दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियुक्ति व प्लस टू विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने कहा कि जल्द चिकित्सक व शिक्षक की व्यवस्था की जायेगी.

अध्यक्षता मुखिया देवंती देवी ने की. मौके पर डीडीसी जिशान कमर, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीडब्ल्यूओ आशुतोष कुमार, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता, बीडीओ शालिनी खलको, प्रमुख रूणा देवी के अलावा विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर जिप सदस्य छाया देवी, समाजसेवी अरुण सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री के आगमन की समीक्षा: मुख्यमंत्री रघुवर दास एक सितंबर को राजपुर आयेंगे. वे यहां विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी ने तैयारी की समीक्षा की. साथ ही सभी विभाग के पदाधिकारियों को लंबित कार्यों को अविलंब पूरा कराने को कहा. साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें