बरही विस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की समीक्षा में बोले पूर्व विधायक, भाजपा में नहीं है कोई गुटबाजी

पदमा: बरही हाई स्कूल में दो सितंबर को भाजपा द्वारा आयोजित दो दिवसीय बरही विधानसभा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को लेकर सरैया में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला ने की. अकेला यादव ने कहा कि 2019 में राज्य के सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 1:40 PM
पदमा: बरही हाई स्कूल में दो सितंबर को भाजपा द्वारा आयोजित दो दिवसीय बरही विधानसभा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को लेकर सरैया में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला ने की. अकेला यादव ने कहा कि 2019 में राज्य के सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य के कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

उसी अभियान के तहत दो से तीन सितंबर तक बरही विधानसभा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें भारत और राज्य सरकार की ओर से गरीबों और नवयुवकों के लिए चलाये जा रहे दर्जनों योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और 2019 की जीत फतह करने को लेकर कई जानकारी राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी देंगे. इसमें सभी बूथ से एक कार्यकर्ता और सभी प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित होंगे.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के लिए पंचायत स्तर पर एक-एक रेडियो भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा में भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है. पूरी भाजपा एक है. एक होकर 2019 में हमलोग राज्य की 14 सीट जीत कर नरेंद्र मोदी को तोहफा देने का काम करेंगे.

उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को चौपारण में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. बैठक में अजय मेहता, सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र मेहता, बुधन साव, अशोक केशरी, शैलेंद्र पाठक, दीपक देव, भोला केशरी, प्रभु साव, विजय रविदास, सुधाकर राणा सहित कई लोग मौजूद थे.