हजारीबाग. हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में जैविक खेती की जानकारी किसानों को दी जा रही है. इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम अवतार डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था ने अमनारी, बेस, ढेंगुरा, सुलमी, मेरू, कुसुंभा गांव में चलाया. संस्था के निदेशक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि देश के अधिकांश किसान जानकारी के अभाव में कम समय में अधिक पैदावर के लिए रासायनिक खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्हें रसायनिक खाद से होनेवाले हानियों के बारे में बताया. रसायनिक खाद के उपयोग से उपजाऊ मिट्टी धीरे-धीरे बंजर हो रही है. इससे पर्यावरण प्रदूषित होने, स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां समेत अन्य प्रकार की बीमारी लोगों में होने लगती है. उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने के लिए उत्साहित किया. कहा कि जैविक खेती के माध्यम से हम कम खर्च में खेतों में अच्छी फसल प्राप्त कर सकते हैं. इसके प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहती है. लोग रोगमुक्त भी रहते हैं.
इससे उत्पन्न फसल उत्पादों का उचित मूल्य मिलता है. मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शिवेश कुमार वर्मा, अजीत कुमार सिन्हा, मोनल, ज्योति, महेंद्र राम बिहारी, राजकिशोर कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, बलराम राम, रवि कुमार पासवान, शब्बा परवीन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.