माह के 15 और 30 तारीख को पंचायत भवन में कटेगी रसीद

केरेडारी: केरेडारी अंचल कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र संचालक व राजस्व कर्मचारियों के साथ सीओ मांदेव प्रिया ने बैठक की. बैठक में सीओ ने सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रज्ञा केंद्र संचालक माह के हर 15 व 30 तारीख को अपने-अपने पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 12:56 PM
केरेडारी: केरेडारी अंचल कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र संचालक व राजस्व कर्मचारियों के साथ सीओ मांदेव प्रिया ने बैठक की. बैठक में सीओ ने सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रज्ञा केंद्र संचालक माह के हर 15 व 30 तारीख को अपने-अपने पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत करें. साथ ही दाखिल खारिज का आवेदन भी जमा करें.

कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षर मिशन योजना के तहत सभी स्कूलों में बच्चों को डिजिटल साक्षर बनाने का काम वीएलइ करेंगे. वहीं कैशलेस प्रणाली को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया.


वीएलए को पंचायत भवन में ही बैठने को कहा और प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने को कहा. बैठक में सीआइ इस्लाम टूडू, रितलाल रजक, युनूस खान, राजेश्वर राम, कर्मचारी किशोर कुमार, इबीएम सरफराज अहमद, अमित कुमार वर्मा, अजय कुमार, रूपेश नायक, संजय भारती, प्रभु कुमार, दशरथ साव, कुमारी ममता, बसंती देवी, टेकनारायण कुमार, रोहित कुमार, मदन साव, गोपाल कुमार व दाऊद अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version