हजारीबाग: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महा अभियान, सदर विधानसभा क्षेत्र का उदघाटन किया. मुनका बागीचा में आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर विधानसभा के बूथ अध्यक्ष समेत सभी प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए डॉ नीरा यादव ने कहा कि पूर्व में झारखंड में भ्रष्टाचार व घोटाला हुआ, लेकिन भाजपा की सरकार में ट्रांसफारमर के लिए अब प्रति हड़िया चंदा वसूलने की आवश्यकता नही पड़ रही है. बहन-बेटियों के लिए राज्य के 11 जिलों में महिला डिग्री कॉलेज खोली जा रही है.
कस्तूरबा विद्यालय की सीटों में वृद्धि हो रही है. वहीं आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई भी शुरू हो रही है. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण लेने के बाद समाज के शोषित, दलित, वंचित और अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का आग्रह किया गया.
इससे पहले प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा ने प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की. वहीं प्रशिक्षणार्थियों को भाजपा के मूलभूत सिद्धांतों सहित राजनीति के गुर और समाज के समक्ष वर्तमान चुनौतियों का सामना करने की सीख दी गयी. आधुनिक युग में कार्यकर्ता समाज में अपने-आप को कैसे प्रतिस्थापित कर सकें, इसकी सीख दी गयी. कार्यकर्ताओं को सोशल मिडिया, प्रिंट मिडिया और इलेक्ट्रोनिक मिडिया में अपने-आप को सामंजन करने की तकनीक की भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में “देश के समक्ष चुनौतियां” विषय पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के माध्यम से चुनौतियों के बाबत पूछा. कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अंधविश्वास, धर्मांतरण, पाकिस्तान और चीन आदि समस्याओं को चुनौती बताया. कहा कि भाजपा देश व राज्य में सत्ताधारी दल है, इसलिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी अपने आप में बढ़ जाती है.
कार्यकर्ताओं पर जिम्मेवारी: मनीष
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित किया गया. सभी ने राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम का गायन किया.
द्वितीय सत्र में जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रशिक्षक रंजीत कुमार सिन्हा ने पार्टी के इतिहास एवं विकास की विस्तृत पाठ पढाई. उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को कुल पांच विभिन्न सत्रों में बांटा गया है. इसमें भाजपा का इतिहास एवं विकास, सैद्धांतिक अधिष्ठान, हमारा विचार परिवार, देश के सम्मुख चुनौतियां और वर्ग गीत सत्र शामिल हैं. प्रशिक्षण सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी आठ मंडलों के करीब 500 कार्यकर्ता ले रहे हैं. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने किया.