एसपी ने मंच व पंडाल का निरीक्षण किया. उन्होंने मो इलियास के घर का भी जायजा लिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मो इलियास के घर जायेंगे और समस्या से अवगत होंगे. इसके पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता, एएसपी अभियान ए मिश्रा व डीटीओ भोलानाथ लागुरी ने भी कार्यक्रम स्थल जाकर निरीक्षण किया.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
सीएम का कार्यक्रम कल जायजा लेने पहुंचे एसपी
Advertisement
कान्हाचट्टी: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी अंजनी कुमार झा ने बुधवार को राजपुर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एक सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोल्हैया आयेंगे. एसपी ने मंच व पंडाल का निरीक्षण किया. उन्होंने मो इलियास के घर का […]

ऑडियो सुनें
कान्हाचट्टी: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी अंजनी कुमार झा ने बुधवार को राजपुर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एक सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोल्हैया आयेंगे.
एसपी ने मंच व पंडाल का निरीक्षण किया. उन्होंने मो इलियास के घर का भी जायजा लिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मो इलियास के घर जायेंगे और समस्या से अवगत होंगे. इसके पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता, एएसपी अभियान ए मिश्रा व डीटीओ भोलानाथ लागुरी ने भी कार्यक्रम स्थल जाकर निरीक्षण किया.
इधर, मुख्यमंत्री को आगमन को लेकर सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. कोल्हैया मैदान में मिट्टी-मोरम बिछाया जा रहा है. मुख्यमंत्री उस दिन 233 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव सहित कई विभाग के सचिव भी कोल्हैया आयेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लोगों को अधिक-से-अधिक संख्या में आने की अपील की जा रही है. दूसरे ओर भाजपा कार्यकर्ता भी बैठक कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी में लगे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement