हजारीबाग के केरेडारी से अपहृत युवती पलामू से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

केरेडारी : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के हेंदेगीर कोले से अपहृत युवती ललिता देवी को केरेडारी पुलिस ने पलामू से बरामद किया. युवती के अपहरण करने के मामले में पलामू के चियांकी गांव के रहनेवाले मुखलाल सिंह का पुत्र अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा में भोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 7:07 PM

केरेडारी : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के हेंदेगीर कोले से अपहृत युवती ललिता देवी को केरेडारी पुलिस ने पलामू से बरामद किया. युवती के अपहरण करने के मामले में पलामू के चियांकी गांव के रहनेवाले मुखलाल सिंह का पुत्र अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें : जामताड़ा में भोर सिंह की कार्रवाई से बालू खनन माफिया में हड़कंप, दो गिरफ्तार

हजारीबाग में युवती ललिता देवी का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. केरेडारी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस मामले में युवती की मां मुनिया देवी पति धनेश्वर महतो के आवेदन पर थाना कांड संख्या 47/17 में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें : IN PICS : झारखंड में थी बड़ी तबाही की साजिश, रामगढ़-बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र में मिला 10 किलो का बम

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि ललिता देवी की शादी बड़कागांव में हुई. युवती पिछले महीने अपने गांव कोले हेंदेगीर गयी हुई थी. कोले रेलवे स्टेशन से ही अक्षय युवती को लेकर फरार हो गया. इसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version