कार्यक्रम: बरही में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, बोले वक्ता पार्टी का मिशन नया भारत निर्माण
बरही: भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को बरही उच्च विद्यालय परिसर में शुरू हुआ. उद्घाटन दीनदयाल प्रशिक्षण महाअभियान के प्रांत संयोजक लक्ष्मीकांत दीक्षित ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने-2023 में नया भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. नया भारत का निर्माण सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के […]
बरही: भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को बरही उच्च विद्यालय परिसर में शुरू हुआ. उद्घाटन दीनदयाल प्रशिक्षण महाअभियान के प्रांत संयोजक लक्ष्मीकांत दीक्षित ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने-2023 में नया भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. नया भारत का निर्माण सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के हमारे मूलभूत सिद्धांतों पर होगा. भाजपा उसी लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से काम कर रही है, लेकिन 2019 में सफलता हासिल किये बगैर 2023 का लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता. हमें 2019 का लक्ष्य यानी लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई से भी अधिक सीट प्राप्त करना है.
झारखंड में लोकसभा के सभी 14 सीटों व विधानसभा के 60 सीटों पर कब्जा करना होगा. भाजपा के कार्यकर्ताओं को इस राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुसार अपने क्षेत्र में दृढ़ता से लगना होगा. पार्टी की विचारधारा और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाना होगा.
पहले दिन चार सत्र में प्रशिक्षण चला. कार्यकर्ताओं को पार्टी की इतिहास, सैद्धांतिक प्रतिष्ठान, संघ परिवार, वर्ग गीत व मौजूदा समय की प्रमुख चुनौतियों के बारे में बताया गया. शिविर में प्रशिक्षण शिविर के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिन्हा, महावीर साहू, संजीव कतरियार, दीपक सिन्हा, प्रशिक्षक अरुण चंद्र गुप्ता, अजय दुबे व पूर्व विधायक अकेला यादव सहित बरही विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड़ों के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हैं. शिविर रविवार को भी चलेगा.