11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 29 पारा शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

हजारीबाग: शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग ने पारा शिक्षकों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है. हजारीबाग जिले के 29 पारा शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सूची बनायी है. पारा शिक्षकों के योगदान को सरकार ने पहली बार मान्यता दी है. शिक्षक सम्मान के लिए वैसे पारा […]

हजारीबाग: शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग ने पारा शिक्षकों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है. हजारीबाग जिले के 29 पारा शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सूची बनायी है. पारा शिक्षकों के योगदान को सरकार ने पहली बार मान्यता दी है.

शिक्षक सम्मान के लिए वैसे पारा शिक्षकों का चयन किया गया है, जिन विद्यालयों के पोषक क्षेत्र के सभी बच्चे स्कूल में नामांकित हैं. विद्यालयों में बच्चों का 100 प्रतिशत नामांकन देखा गया है. स्कूलों की विधि व्यवस्था सुसज्जित आंकी गयी है. जिला स्तर पर बनी कमेटी ने शिक्षा विभाग को इसके लिए सूची तैयार की है. कमेटी में डीइओ, डीएसइ एवं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी शामिल हैं.

इन्हें मिलेगा शिक्षक सम्मान: संगीता कुमारी (एनपीएस नया सिंघरावां), बैजनाथ यादव, एनपीएस लोहरा, खुर्शीद आलम (एनपीएस इचाक), रेणु कुमारी (एनपीएस नालापार), सिकंदर कुमार दांगी (एनपीएस कदमरोला), नरेश कुमार यादव (एनपीएस सेहदा), चितरंजन दास (यूएमएस डाडी), मंसूर अंसारी (एनपीएस बाझाडीह), वीणा कुमारी (एनपीएस कुरहरा), शशि प्रभा (एनपीएस नचनवे), नवीन कुमार मेहता (एनपीएस रंगोली मुहल्ला), रामजी प्रसाद (एनपीएस बड़कागांव), सकलदेव सिंह (एनपीएस गोतिया), संगीता कुमारी (एनपीएस लाटी), राजेंद्र कुमार (यूपीएस डुंगरियाटांड़), काजल कुमारी (एनपीएस हेसालौंग), तरनुम परवीन (एनपीएस बकसपुरा), ननकू राम (एनपीएस बेला मुंडवार), नीलम कुमारी (एनपीएस पारसुगवा), मोहन रविदास (एनपीएस मोरमगढ़ा), नेजाम खान (एनपीएस कोनहराखुर्द), भानुमति कुमारी (एनपीएस नया टोला), सेराज अंसारी (एनपीएस लवरा), दशरथ यादव (एनपीएस पदनटांड़), संजय ओझा (यूपीएस कवेद), पूनम कुशवाहा (यूपीएस बिलारी), सहदेव उरांव (यूपीएस पडरा) एवं संजय कुमार (यूपीएस लालजीदाग) शामिल हैं. डीएसइ आइबी सिंह ने कहा कि पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभाग सम्मानित करेगा. इसके लिए सरकार को सूची भेजी गयी है.
सरकार का सराहनीय कदम: चंदन मेहता
प्रदेश पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन मेहता ने कहा कि राज्य भर के पारा शिक्षकों को सरकार द्वारा पुरस्कृत करने का सराहनीय कदम है. सरकार को यह निर्णय आज नहीं इससे पहले लेना चाहिए था. सरकारी स्कूलों में पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका किसी मामले में कम नहीं है. शिक्षा विभाग ने पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों में समानता लाने का प्रयास किया है. यह सराहनीय कदम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel