जांच: हजारीबाग खनन कार्यालय में आयकर का छापा, दर्जनों फाइलें जब्त, करोड़ों की गड़बड़ी की आशंका
हजारीबाग: आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को खनन कार्यालय में छापामारी की. टीम ने कार्रवाई करते हुए यहां से 60 से अधिक फाइलों को जब्त किया. प्रारंभिक जांच में एक फाइल से 20 लाख रुपये की गड़बड़ी बतायी गयी है. सूत्रों के अनुसार जांच में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का खुलासा हो सकता है. […]
हजारीबाग: आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को खनन कार्यालय में छापामारी की. टीम ने कार्रवाई करते हुए यहां से 60 से अधिक फाइलों को जब्त किया. प्रारंभिक जांच में एक फाइल से 20 लाख रुपये की गड़बड़ी बतायी गयी है.
सूत्रों के अनुसार जांच में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का खुलासा हो सकता है. आयकर की टीम ने मंगलवार को खनन विभाग हजारीबाग का सर्वे किया. इस दौरान खनन विभाग के कई महत्वपूर्ण फाइलों को खंगाला. विभाग के टीसीएस संबंधित कई फाइलों को जब्त कर आयकर विभाग अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार टीसीएस में लाखों रुपये की गड़बड़ी की आशंका है. गड़बड़ी कितने की हुई है, यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा.
क्या है मामला
आयकर विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने सर्वे शुरू किया. टीम ने आयकर विभाग टीडीएस बोकारो के ऑफिसर एके चौबे, निरीक्षक शंभु व आनंद चौधरी शामिल थे. टीम ने जिले में 42 बालू घाटों, 100 से अधिक पत्थर उत्खनन और जिले भर के कोयला खदानों से संबंधित फाइलों को देखा. जांच में पाया गया कि धारा 133-ए-2-ए के तहत बालू घाटों, पत्थर उत्खनन के खदान और कोयले खदान से दो प्रतिशत टीडीएस काटे जाते हैं. खनन विभाग इन क्षेत्रों से काटी गयी राशि को लक्ष्य के अनुरूप पिछले तीन-चार साल से जमा नहीं कर रहा है.