महिलाओं ने सड़क पर बहायी शराब

इटखोरी: शराब बेचने व पीने वालों के खिलाफ धनखेरी की महिलाएं एकजुट हो गयीं हैं. बुधवार को महिलाएं हाथ में डंडा लेकर सड़क पर उतर आयीं. उन्होंने शराब बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी. कहा कि किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने शराब पीने वालों को भी चेतावनी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 12:33 PM
इटखोरी: शराब बेचने व पीने वालों के खिलाफ धनखेरी की महिलाएं एकजुट हो गयीं हैं. बुधवार को महिलाएं हाथ में डंडा लेकर सड़क पर उतर आयीं. उन्होंने शराब बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी. कहा कि किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने शराब पीने वालों को भी चेतावनी दी.

महिलाओं के भय से शराब बेचनेवालों ने शौचालय में शराब को छुपा दिया था, जिसे महिलाओं ने बरामद कर सड़क पर बहा दिया. महिलाओं ने उन सभी घरों की जांच की जहां शराब की बिक्री होती है.

महिलाओं के इस अभियान से शराब पीने व बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. अभियान में यादव महिला मंडल, चमेली, दुर्गा, गायत्री, पूजा, अमिद लाजी समूह, संतोषी,भद्रकाली, अल्फा, सेन्हा महिला मंडल की सदस्यों ने हिस्सा लिया. मुखिया उमेश साव वव स्वयंसेवक उमेश महतो ने भी अभियान में महिलाओं का साथ दिया. महिलाओं ने कहा कि धनखेरी को शराब मुक्त करके रहेंगे. शराब हमारे विकास में बाधक है.

Next Article

Exit mobile version