एसीबी ने महेन्द्र को 8 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया
हजारीबागः एसीबी ने सप्ताह भर में दूसरी कार्रवाई करते हुए 8000 रुपये घूस लेते कर्मचारी महेंद्र किशोर पांडेय को गिरफ्तार किया है. महेंद्र कटकमसांडी अंचल में कर्मचारी है. महेन्द्र अपने आवाश कस्तुरी खाप पर घूस ले रहे थे. उनके घर में भी छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कंचनपुर पंचायत के गोविंदपुर गडके के रहने […]
हजारीबागः एसीबी ने सप्ताह भर में दूसरी कार्रवाई करते हुए 8000 रुपये घूस लेते कर्मचारी महेंद्र किशोर पांडेय को गिरफ्तार किया है. महेंद्र कटकमसांडी अंचल में कर्मचारी है. महेन्द्र अपने आवाश कस्तुरी खाप पर घूस ले रहे थे. उनके घर में भी छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कंचनपुर पंचायत के गोविंदपुर गडके के रहने वाले सतेंद्र साव से रिश्वत मांगी थी.
उन पर आरोप है कि वह पहले भी अवैध वसुली कर चुके हैं. सतेंद्र ने भी कहा, वह पहले भी उसे पैसे दे चुका है. महेन्द्र ने जमीन मोटेशन के नाम पर पैसे की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर काम ना करने की भी बात की थी. सतेन्द्र ने बताया कि पिछले चार महीने से वह इस काम के लिए दौड़ रहा है लेकिन काम नहीं हुआ.