बेंगवरी गांव में मारपीट छह पर मामला दर्ज
केरेडारी : थाना क्षेत्र के ग्राम बेंगवरी में मारपीट की घटना घटी. रवि कुमार ने गांव के छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है. थाना कांड संख्या 19/14 के तहत गांव के ही संजू साव, मनोज साव, हरिहर साव, नारायण साव, संतोष साव को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी फरार है. मारपीट में […]
केरेडारी : थाना क्षेत्र के ग्राम बेंगवरी में मारपीट की घटना घटी. रवि कुमार ने गांव के छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है. थाना कांड संख्या 19/14 के तहत गांव के ही संजू साव, मनोज साव, हरिहर साव, नारायण साव, संतोष साव को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी फरार है. मारपीट में रवि का भाई विजय कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसका इलाज केरेडारी सामुदायिक अस्पताल में किया गया.