इचाक के 84 बूथों पर मतदान आज
इचाक : कोडरमा संसदीय क्षेत्र के इचाक प्रखंड के कुल 84 बूथों पर मतदान दस अप्रैल को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने बताया कि 84 बूथों के लिए मतदानकर्मी कलस्टर पर आ चुके हैं. दस अप्रैल के अहले सुबह सभी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में मतदानकर्मियों को […]
इचाक : कोडरमा संसदीय क्षेत्र के इचाक प्रखंड के कुल 84 बूथों पर मतदान दस अप्रैल को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने बताया कि 84 बूथों के लिए मतदानकर्मी कलस्टर पर आ चुके हैं. दस अप्रैल के अहले सुबह सभी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में मतदानकर्मियों को बूथों तक पहुंचाया जायेगा. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. युवा मतदाताओं में वोट देने के प्रति काफी ललक देखी जा रही है.