झारखंड : शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निकलेगा विज्ञापन : द्रौपदी मुर्मू

विभावि के कार्यक्रम में बोलीं राज्यपाल हजारीबाग : विनोबा भावे विवि के 25 वर्ष पूरा होने पर शनिवार को सिल्वर जुबली वर्ष का समापन समारोह मनाया गया. विवि के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विवि व कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 7:14 AM
विभावि के कार्यक्रम में बोलीं राज्यपाल
हजारीबाग : विनोबा भावे विवि के 25 वर्ष पूरा होने पर शनिवार को सिल्वर जुबली वर्ष का समापन समारोह मनाया गया. विवि के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विवि व कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सभी जगहों से रोस्टर समेत रिक्त पदों का ब्योरा मंगवाया गया है. जेपीएससी को रोस्टर दिया गया है. जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलेगा. तब तक शिक्षकों कीकमी न हो, इसके लिए अस्थायी बहाली करने का निर्देश सभी विवि को दिया गया है.
रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम चले : उन्होंने कहा : विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जिम्मेवारी शिक्षकों की है. विद्यार्थी स्वावलंबी हो सके, इस पर शिक्षकों का ध्यान होना चाहिए. बहुत से विद्यार्थी इंटर के बाद व नामांकन नहीं होने पर बाहर पढ़ने चले जाते हैं. इसे रोकने के लिए प्रथम व द्वितीय पाली कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया गया है.
ग्रीन विवि के नाम से जाना जाये विभावि : उन्होंने विद्यार्थियों से कहा : शिक्षा प्राप्त करने के बाद समाज को कुछ वापस करने की सोच रखें. लोगों को स्वच्छता, शिक्षा एवं पर्यावरण संबंधी जानकारी दें. इस विवि का परिसर काफी बड़ा है. इसमें अधिक पेड़-पौधे लगा कर हरा-भरा किया जाये. इससे यह ग्रीन विवि के नाम से देशमें जाना जाये.
जहां कमी है, उसे पूरा करें : राज्यपाल ने कहा : विभावि के लिए आत्मावलोकन, आत्मनिरीक्षण व आत्मचिंतन करने की जरूरत है. जहां कमी है, उसे पूरा करें. यह विवि अन्य विवि से अग्रणी है. यहां नामांकन, परीक्षा, परिणाम समय पर होते हैं. इसके लिए विवि की पूरी टीम को श्रेय जाता है.
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि मुख्य डाक महाध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर थीं. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य व संगीत से किया गया. स्वागत भाषण प्रतिकुलपति प्रो कुनुल कंडीर ने किया. कार्यक्रम में विभावि पर डाक टिकट भी जारी किया गया. कई पुस्तकों का लोकार्पण हुआ. चार टॉपर भी सम्मानित हुए. राज्यपाल ने यहां गांधी, विनोबा जयप्रकाश नारायण चिंतन केंद्र का भी उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version