निकाला गया मजदूर का शव

उरीमारी : सीसीएल की सयाल कोलियरी के खदान नंबर 10 में 16 अगस्त से फंसे मजदूर प्रवेश नोनिया (57) का शव शनिवार को निकाला गया. हादसे के 32वें दिन भुरकुंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजा. पलामू जिले के हैदरनगर स्थित नोनियाडीह गांव के निवासी प्रवेश नोनिया का अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 12:10 PM
उरीमारी : सीसीएल की सयाल कोलियरी के खदान नंबर 10 में 16 अगस्त से फंसे मजदूर प्रवेश नोनिया (57) का शव शनिवार को निकाला गया. हादसे के 32वें दिन भुरकुंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजा.
पलामू जिले के हैदरनगर स्थित नोनियाडीह गांव के निवासी प्रवेश नोनिया का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को खदान के 22 नंबर जंक्शन के समीप पानी में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे मृत मजदूर का शव दिखा. इसके बाद वहां पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया.
रेस्क्यू टीम के आरडी सैनी, गणेश राम व टीम के इंचार्ज विनम्र जैन ने सहयोगियों के साथ मिल कर शव को शनिवार सुबह खदान से बाहर निकाला.
बड़े बेटे को मिली नौकरी
खदान के पास बने कंट्रोल रूम के बाहर सीसीएल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने मृत प्रवेश नोनिया के बड़े पुत्र अखिलेश को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. उसकी पोस्टिंग सयाल स्थित जीएम ऑफिस में की गयी है. इसके साथ ही मुआवजे के रूप में एएफएम जावेद अहमद ने प्रवेश नोनिया के दो बेटे व एक बेटी को संयुक्त रूप से 16 लाख रुपये का चेक सौंपा.

Next Article

Exit mobile version