सदर अस्पताल: स्ट्रेचर के लिए घायल बेटी को कंधे पर लाद भटकता रहा पिता
हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम दावों के बावजूद राज्य में स्वास्थ्य सेवा का क्या हाल है, इसका उदाहरण गुरुवार को हजारीबाग सदर अस्पताल में देखने को मिला. बताया जाता है कि चतरा के सिमरिया स्थित शेखा गांव में मारपीट की घटना में मुंशी गंझू की पुत्री खुश्बू कुमारी (16) गंभीर रूप से घायल […]
हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम दावों के बावजूद राज्य में स्वास्थ्य सेवा का क्या हाल है, इसका उदाहरण गुरुवार को हजारीबाग सदर अस्पताल में देखने को मिला. बताया जाता है कि चतरा के सिमरिया स्थित शेखा गांव में मारपीट की घटना में मुंशी गंझू की पुत्री खुश्बू कुमारी (16) गंभीर रूप से घायल हो गयी. पिता बेटी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.
वह कंधे पर घायल बेटी को लेकर सभी वार्ड में स्ट्रैक्चर के लिए भटकते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें स्ट्रैक्चर उपलब्ध नहीं कराया. किसी तरह वह बेटी को लेकर कंधे पर ही खड़े रहे.
इसके बाद चिकित्सक ने उनकी बेटी की जांच की. जांच के बाद भी उसे स्ट्रैक्चर उपलब्ध नहीं कराया गया. आखिरकार पिता ने बेटी को फिर कंधे पर उठाया और वार्ड में भरती कराया. वह बार-बार कर्मियों से मिन्नत कर रहे थे, लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही थी.