सदर अस्पताल से कई महत्वपूर्ण रजिस्ट्रर की चोरी
हजारीबाग: सदर अस्पताल के ओपीडी समेत आपातकालीन पुरुष बाह्य विभाग से इंज्यूरी रजिस्टर, पुलिस इंफॉरमेशन रजिस्ट्रर, ओडी रजिस्ट्रर समेत दुष्कर्म की पीड़िता के नामवाले रजिस्ट्रर की चोरी हो गयी. इस संबंध में ओपीडी आपातकालीन प्रभारी अभय कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसआर दांगी से लिखित शिकायत की है. डॉ एसआर दांगी ने विभिन्न […]
हजारीबाग: सदर अस्पताल के ओपीडी समेत आपातकालीन पुरुष बाह्य विभाग से इंज्यूरी रजिस्टर, पुलिस इंफॉरमेशन रजिस्ट्रर, ओडी रजिस्ट्रर समेत दुष्कर्म की पीड़िता के नामवाले रजिस्ट्रर की चोरी हो गयी. इस संबंध में ओपीडी आपातकालीन प्रभारी अभय कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसआर दांगी से लिखित शिकायत की है. डॉ एसआर दांगी ने विभिन्न रजिस्ट्ररों की चोरी की प्राथमिकी के लिए सदर थाना में लिखित शिकायत की है.
सीसीटीवी कैमरा बेकार : दो वर्ष पूर्व सदर अस्पताल में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, लेकिन वर्तमान में सभी कैमरे खराब हैं. ओपीडी समेत कई स्थानों पर कैमरा लगाने में करीब पांच लाख रुपये खर्च किये गये थे. स्थानीय लोगों के अनुसार सीसीटीवी कैमरा ठीक रहने से सारी बात सामने आ जाती. इतना ही नहीं सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही को लेकर कई बार हंगामा हुआ. तोड़फोड़ हुई. सीसीटीवी कैमरा कारगर रहने से ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया जा सकता था.
अस्पताल में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. ओपीडी आपातकालीन पुरुष बाह्य विभाग से रजिस्ट्रर की चोरी परेशान करने के उद्देश्य से की गयी है.
डॉ एसआर दांगी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल