देर रात आपसी विवाद को लेकर बढ़ा झगड़ा, धारदार हथियार से पत्नी की हत्या

कटकमसांडी: हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढोठवा गांव में धारदार हथियार व लाठी से हमला कर सुनीता देवी की हत्या उसके पति संतोष यादव ने कर दी. सुनीता तीन बच्चों की मां थी. घटना 22 सितंबर की देर रात घटी. इधर, घटना के बाद आरोपी संतोष यादव को ग्रामीणों ने कब्जे में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 1:30 PM
कटकमसांडी: हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढोठवा गांव में धारदार हथियार व लाठी से हमला कर सुनीता देवी की हत्या उसके पति संतोष यादव ने कर दी. सुनीता तीन बच्चों की मां थी. घटना 22 सितंबर की देर रात घटी.

इधर, घटना के बाद आरोपी संतोष यादव को ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया और एक पोल में बांध दिया. बाद में पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी को कस्टडी में ले लिया.

क्या है मामला : थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की संतोष यादव दूसरे राज्य में चालक का काम करता था. 22 सितंबर को वह घर लौटा. घर में किसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हो गया. इसके बाद वह अाक्रोशित हो गया और लाठी एवं धारदार हथियार से सुनीता पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे है. इसमें सुभाष कुमार (12), पवन कुमार (आठ) व छोटू (तीन वर्ष) शामिल है. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी में हमेशा झगड़ा होता था. पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मृतका के भाई राजेंद्र यादव-ग्राम पितिज थाना इटखोरी, चतरा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. कटकमसांडी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version