श्रद्धालुअों को लुभा रही हैं चलंत प्रतिमाएं

गिद्दी(हजारीबाग): गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश पूजा पंडालों के पट मंगलवार रात में ही खुल गये. हेसालौंग पूजा पंडाल का पट बुधवार को खोला गया. इसका उदघाटन पंचायत के मुखिया पच्चू भुइयां ने किया. गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, हेसालौंग, होसिर, रिकवा, कोदवे, चुंबा, बलसगरा के पूजा पंडालों में बुधवार को महासप्तमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 12:48 PM

गिद्दी(हजारीबाग): गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश पूजा पंडालों के पट मंगलवार रात में ही खुल गये. हेसालौंग पूजा पंडाल का पट बुधवार को खोला गया. इसका उदघाटन पंचायत के मुखिया पच्चू भुइयां ने किया. गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, हेसालौंग, होसिर, रिकवा, कोदवे, चुंबा, बलसगरा के पूजा पंडालों में बुधवार को महासप्तमी पूजन के बाद पुष्पांजलि व आरती हुई.

हेसालौंग की चलंत प्रतिमा आैर अन्य जगहों के पंडाल व विद्युत सज्जा की सजावट देखते ही बन रही है. रैलीगढ़ा, हेसालौंग व रिकवा में विजयादशमी के दिन रावण दहन का आयोजन किया जायेगा. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. गिद्दी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शराबियों, मनचलों व हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.

Next Article

Exit mobile version