वज्रपात से चार लोग घायल

सिमरिया: थाना क्षेत्र के कुट्टी रंगनियां गांव में बुधवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से रंगनिया गांव निवासी कुलेश्वरी देवी व देवचरण साहू तथा आरसेल निवासी दछिया देवी व तुलसी साहू घायल हो गये. जबड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दछिया देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 10:24 AM
सिमरिया: थाना क्षेत्र के कुट्टी रंगनियां गांव में बुधवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से रंगनिया गांव निवासी कुलेश्वरी देवी व देवचरण साहू तथा आरसेल निवासी दछिया देवी व तुलसी साहू घायल हो गये. जबड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दछिया देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त लोग खेत में बकरी चरा रहे थे.

इसी दौरान वे वज्रपात की चपेट में आ गये. प्रमुख मीना देवी ने घायलों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही. इधर, पीरी के सोन्स गांव में वज्रपात की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गयी. उक्त मवेशी बारिश से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी क्रम में वहां वज्रपात हो गया. मवेशी मालिकों ने अंचल से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version