धर्मांतरण मामले में भेजा जेल
हजारीबाग. धर्मांतरण के मामले में एक आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी पास्टर सोमा सिंह उर्फ परमजीत है. यह मामला बहेरी गांव के मोहन महतो (पिता-पुनीत महतो) ने दर्ज कराया है. पास्टर पर उसकी पत्नी और पुत्र को धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है. प्राथमिकी […]
हजारीबाग. धर्मांतरण के मामले में एक आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी पास्टर सोमा सिंह उर्फ परमजीत है.
यह मामला बहेरी गांव के मोहन महतो (पिता-पुनीत महतो) ने दर्ज कराया है. पास्टर पर उसकी पत्नी और पुत्र को धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है. प्राथमिकी मे कहा गया है कि नौकरी और रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव दे रहा था. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि मोहन महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.