मोरांगी के पास बस ने बाइक को चपेट में लिया एक की मौत, दूसरा गंभीर
हजारीबाग: एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित मोरांगी हतियारी मोड़ के निकट एक यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल को गंभीर स्थित रांची रेफर कर दिया. बाइक पर एक बच्चा भी सवार था, जो बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान […]
हजारीबाग: एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित मोरांगी हतियारी मोड़ के निकट एक यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया.
घायल को गंभीर स्थित रांची रेफर कर दिया. बाइक पर एक बच्चा भी सवार था, जो बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान रामगढ़ गोला स्थित धवइयां गांव निवासी सबी करमाली (पिता-देसाई करमाली) के रूप में हुई. उसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. घायल का नाम अनिल करमाली है.
सबी करमाली और अनील करमाली दोनो मोटरसाईकिल से चुरचु मार्ग से एनएच 33 पर पहुंचा. इसी क्रम मे तेज गति से हजारीबाग से रांची की ओर जा रही यात्री बस मोटरसाईकिल को अपने चपेट मे ले लिया. इसकी सूचना पाकर एनएच के एंबुलेस ने घायल व मृतक को सदर अस्पताल पहुंचाया. बस मोटरसाईकिल को धक्का मारकर फरार हो गया. धक्का मारनेवाली बस की जानकारी पुलिस को हो गया है. घायल बोलने की स्थिति मे नही था जिसके कारण पुलिस उसका फर्द व्यान नही ले पायी.