शास्त्री जी की प्रतिमा स्थल इंद्रपुरी चौक पर दिखी गंदगी

हजारीबाग. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहर में सफाई अभियान की पहल काफी जोर-शोर से हुई. शहर के सबसे महत्वपूर्ण व व्यस्त चौक इंद्रपुरी में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहदुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित है. शास्त्री प्रतिमा स्थल के आसपास जयंती के दिन भी गंदगी दिखी. शास्त्री चौक सड़क के दोनों ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 1:08 PM

हजारीबाग. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहर में सफाई अभियान की पहल काफी जोर-शोर से हुई. शहर के सबसे महत्वपूर्ण व व्यस्त चौक इंद्रपुरी में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहदुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित है. शास्त्री प्रतिमा स्थल के आसपास जयंती के दिन भी गंदगी दिखी. शास्त्री चौक सड़क के दोनों ओर नाली पूरी तरह कूड़ा-कचरा से भरी है.

शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आनेवाले प्रशासनिक अधिकारी व राजनेताओं ने फैली गंदगी को देख कर नाराजगी जाहिर की. स्थानीय लोगों ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती को लेकर कम से कम इंद्रपुरी चौक से टावर चौक तक सड़क के दोनों ओर नाली व सड़क की सफाई नहीं हो पायी.

जबकि सड़क का एक छोर छठ तालाब से जुड़ा है. वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन कहा कि शहर के महत्वपूर्ण चौक व बापू के जन्म दिवस को देखते हुए सफाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version