7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यक्रम: जयवीर महतो के 24वें शहादत दिवस पर बोले जेपी पटेल, शहीद के बताये मार्ग पर चलें

चरही: चुरचू प्रखंड के चरही में शहीद जयवीर महतो का 24वां शहादत दिवस मनाया गया. पूर्व मंंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने शहादत स्थल पैतालीस कांटा पर शहीद जयवीर महतो की तस्वीर पर श्रद्वांजलि अर्पित की और झंडोत्तोलन किया. इसके बाद चरही घाटो मोड़ स्थित शहीद जयवीर महतो के स्मारक पर माल्यार्पण किया. […]

चरही: चुरचू प्रखंड के चरही में शहीद जयवीर महतो का 24वां शहादत दिवस मनाया गया. पूर्व मंंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने शहादत स्थल पैतालीस कांटा पर शहीद जयवीर महतो की तस्वीर पर श्रद्वांजलि अर्पित की और झंडोत्तोलन किया. इसके बाद चरही घाटो मोड़ स्थित शहीद जयवीर महतो के स्मारक पर माल्यार्पण किया. यहां झामुमो के केंद्रीय सचिव राज कुमार महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता देवकी महतो, डाड़ी जिप सदस्य लखनलाल महतो ने भी माल्यार्पण किया.

मौके पर चरही बिरसा मैदान में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच लोथरवा बनाम सड़वाहा के बीच खेला गया, जिसमें लोथरवा की टीम 1-0 से विजयी रही. विजेता व उप-विजेता को विधायक ने जर्सी, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच को भी सम्मानित किया. जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि शहीद जयवीर महतो की राजनीतिक जीवन में उनकी अलग पहचान थी. वह सादगी से भरे थे और सरल स्वभाव के थे. उन्होंने अपना जीवन गरीबों व दलितों के लिए न्योछावर किया. मौके पर सचिव राजकुमार महतो, डाडी जिप सदस्य लखनलाल महतो, सुखदेव प्रसाद यादव, देवकी महतो, नीलकंठ महतो, प्रखंड सचिव अनवर हुसैन, चरही मुखिया महादेव सोरेन, सुकर ठाकुर, नागेश्वर महतो,बंशु ठाकुर, शंभु यादव, देवलाल महतो,अरुण महतो, देवलाल महतो, दीप नारायण महतो, प्रभु मुर्मू, महादेव रविदास, विनय हांसदा, दुर्योधन महतो, श्यामसुंदर भारती, प्राण फिलीप बेसरा, मेघनाथ महतो, पारसनाथ महतो, टेकलाल कुमार महतो, वीरेंद्र महतो, महादेव रविदास, लालो मांझी, समेत अन्य लोग मौजूद थे.

जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्वांजलि : चरही घाटो रोड स्थित शहीद जयवीर महतो के स्मारक पर चुरचू प्रखंड के जनप्रनिधियों में जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, बहेरा मुखिया बबली पीटर होरो, चरही मुखिया महादेव सोरेन,पंसस धर्मावती देवी, भागेश्वर गंझू, आदि ने श्रद्वांजलि दी. इसके अलावा जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन पटेल,वरीय उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महासचिव सह मांडू विधानसभा राज्य परिषद सदस्य निरंजन महतो, जिला प्रवक्ता प्रभुदयाल कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष उमेश स्वर्णकार,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर, जुगेश करमाली,अशोक महतो व महेंद्र सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel