दुकानदार नहीं ले रहे हैं सिक्के, ग्राहक परेशान

बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों दुकानदार सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं, जबकि प्रशासन मौन है. दुकानदारों की दलील यह है कि बैंक में सिक्के नहीं लिये जाते हैं, ऐसी स्थिति में वह ग्राहकों से सिक्का नहीं ले रहे हैं. एक, दो, पांच व दस के सिक्के लेने से भी कई दुकानदार इंकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 11:33 AM
बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों दुकानदार सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं, जबकि प्रशासन मौन है. दुकानदारों की दलील यह है कि बैंक में सिक्के नहीं लिये जाते हैं, ऐसी स्थिति में वह ग्राहकों से सिक्का नहीं ले रहे हैं.
एक, दो, पांच व दस के सिक्के लेने से भी कई दुकानदार इंकार कर रहे हैं. कई बार तो स्थिति यह होती है कि गरीब तबके के लोग नोट नहीं रहने के कारण बगैर सामान खरीदे वापस लौट जाते हैं. सिक्के नहीं लेने के कारण आये दिन ग्राहकों व दुकानदारों में बहस होती है. इस संबंध में थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि बैंक में पता लगाया गया है. बैंक अधिकारियों की दलील यह है कि उनके पास सिक्का गिननेवाली मशीन नहीं है, ऐसे में परेशानी हो रही है. बैंक में काम का बोझ रहता है, इसलिए कम सिक्के लिये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version