कटकमसांडी:झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के बीसीओ पवन कुमार सिन्हा को एसीबी की टीम ने सोमवार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सिन्हा बड़कागांव विश्रामपुर के राजेश प्रसाद (पिता युगन महतो) से रिश्वत ले रहे थे. इस बाबत एसीबी थाना में कांड संख्या 42-17 दर्ज किया गयाहै.
किस सफेदपोश ने रमेश सिंह मुंडा की हत्या के लिए दी 1.25 करोड़ रुपये की सुपारी!
डीएसपी प्राण रंजन ने बताया कि बड़कागांव नयाटांड़ पैक्स चुनाव में राजेश प्रसाद को 41 मतों से चुना गया था. इस चुनाव की मान्यता रद्द कर दी गयी. इसकी जानकारी राजेश को नहीं दी गयी. कटकमदाग बीसीओ पवन कुमार सिन्हा पैक्स के निर्वाची पदाधिकारी थे.
शिबू सोरेन को हरानेवाले राजा पीटर ने जेल की सलाखों के पीछे गुजारे हैं 12 साल
उन्होंने वादी से कहा, ‘चुनाव लड़ोगे, तो दो लाख रुपये खर्च होंगे. एक लाख रुपये दो, तो तुम्हें दोबारा चुनाव नहीं लड़ना पड़ेगा.’ चुनाव नहीं रद्द करने के बदले वादी से वह अग्रिम राशि के रूप में 20 हजार रुपये घूस ले रहे थे. बीसीओ पवन कुमार सिन्हा हजारीबाग पारनाला कुम्हारटोली के रहनेवाले हैं.