भड़के ग्रामीणों ने तीन हाइवा फूंके, कई को पहुंचायी क्षति
हंटरगंज: सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में हुई मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन हाइवा में आग लगा दी व कई हाइवा को क्षति पहुंचायी. जलाये गये हाइवा में हंटरगंज के कामेश्वर सिंह का हाइवा (जेएच-02एएल-6995), दलकोमा गांव के सूचित महतो का हाइवा (बीआर-02एए-9398) व नागर गांव के अरुण कुमार सिंह का […]
हंटरगंज: सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में हुई मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन हाइवा में आग लगा दी व कई हाइवा को क्षति पहुंचायी. जलाये गये हाइवा में हंटरगंज के कामेश्वर सिंह का हाइवा (जेएच-02एएल-6995), दलकोमा गांव के सूचित महतो का हाइवा (बीआर-02एए-9398) व नागर गांव के अरुण कुमार सिंह का हाइवा (जेएच-02वाई-5437) शामिल हैं. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. ज्ञात हो कि सोमवार की देर शाम एक हाइवा ने बलूरी गांव के महेंद्र साव (40) को कुचल दियाथा. घटना में उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. महेंद्र साव बलूरी साप्ताहिक बाजार से अपने घर लौट रहा था.
इस दौरान हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें महेंद्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा में आग लगा दी. हाइवा पूरी तरह से जल गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दो अन्य हाइवा को भी आग के हवाले कर दिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस देख ग्रामीण भाग गये. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. महेंद्र मैकेनिक का काम कर परिवार चलाता था. पुलिस दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है.
एक दुर्घटना में युवक की मौत व दूसरा हाइवा जलाये जाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस हाइवा जलाने वालो को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही है. प्रतापपुर-हंटरगंज पथ में हर रोज 50 से 60 हाइवा पत्थर लेकर हंटरगंज क्रशर में आते-जाते है. हाइवा चलने से उक्त पथ खराब हो गया है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने कई बार हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांग डीसी व एसपी से कर चुके है. इसके बावजूद अब तक रोक नहीं लगायी गयी है. इसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित है.