17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का बंद कल

हजारीबाग: झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 13 अक्तूबर को पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा जायेगा. जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि पेट्रोलियम व तेल विपणन के डीलर आमलोगों को […]

हजारीबाग: झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 13 अक्तूबर को पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा जायेगा.

जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि पेट्रोलियम व तेल विपणन के डीलर आमलोगों को परेशान करनेवाली नीतियों के विरुद्ध एकजुट हैं. एसोसिएशन ने सरकार से कई मांग की है.

इनमें पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने, देश स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थों का दाम करने, प्रतिदिन मूल्य बदलाव की योजना को बंद करने, अनुसूचित व असंवैधानिक एमडीजी को वापस लेने, शौचालय व स्वच्छता के लिये डीलर से वार्ता कर सही नियम व शर्ते, एआइपीडीए एवं ऑयल कंपनियों के मध्य हुए समझौता को लागू करने आदि की मांग रखी गयी है. मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मासूम परवेज, प्रताप जैन, संजय मोदी, राजेश दुबे, मयूर जैन, प्रदीप जैन, प्रेमशंकर सिंह, रविशंकर, सोहेल अनवर, अनुपम अग्रवाल, प्रबल जैन, अनिल कुमार जैन, संजय कुमार जैन, रविकुमार देव, आनंद प्रकाश, प्रकाश मेहता, पुरुषोत्तम लाल सरोज, पंकज कुमार साहा, अभय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, रियाज खान, कौलेश्वर पांडेय, मणिलाल चौधरी, परवेज अख्तर, पंकज कुमार, विजय कुमार, कुंवर मनोज सिंह, रत्नेश सिंह, रमेश अग्रवाल समेत कई डीलर मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel