एनएच के थानों को डॉक्टरों की सूची उपलब्ध करायें

हजारीबाग: सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) राजेश इमानुएल पात्रो ने की. जिला परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने अनुपालन से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि सितंबर-अक्तूबर माह में यातायात नियमों का उल्लंघन के आरोप में लगभग 200 लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 12:27 PM
हजारीबाग: सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) राजेश इमानुएल पात्रो ने की. जिला परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने अनुपालन से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

उन्होंने कहा कि सितंबर-अक्तूबर माह में यातायात नियमों का उल्लंघन के आरोप में लगभग 200 लाइसेंस सस्पेंड किये गये. शराब पीकर वाहन चलानेवाले लगभग 80 लोगों पर कार्रवाई की गयी. इसके अलावा लगातार अभियान चलाकर ट्रिपल लोड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेटवाले लोगों पर कार्रवाई की गई.
आयुक्त ने तेज गति से आड़े-तिरछे वाहन चलानेवालों, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलानेवालों, ओवरलोडिंग वाले कॉमिशियल वाहनों के नंबर आदि को ट्रेस कर विभाग के पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया. बैठक में जंक्शन एरिया, ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों व नेशनल हाइवे डेमोटांड़, करसो ब्रिज बरही, देवचंदा मोड़, ईटखोरी मोड़, सिलवारखुर्द, हत्यारी मोड़, रसोइया धमना, करियातपुर, सिंघरावां आदि क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

एनएच के किनारे स्थित थानों को डॉक्टरों व एंबुलेंस की सूची उपलब्ध कराने व जगह-जगह फर्सट एड बॉक्स रखने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने विद्यालयों में एक नोडल निरीक्षक को रखने, सिविल सर्जन को डॉक्टरों की सूची संबंधित थानों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले में दुर्घटना को लेकर 27 ब्लैक स्पॉर्ट चिह्नित किये गये. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल टुनटुन कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ विजय शंकर दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम आशीष कुमार, सीसीआर डीएसपी सहदेव साव, ट्रैफिक इंचार्ज मनीष लाल सहित एनएचएआइ व एनएच से जुड़े अभियंता व संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version