पेलोडर की चपेट में आने से असिस्टेंट पायलट की मौत
पतरातू : पतरातू रेलवे साइडिंग में पेलोडर मशीन की चपेट में आने से लोको असिस्टेंट पायलट इंदल यादव की मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के करीब नौ बजे की है. इंदल पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी में क्वार्टर संख्या 182 सीडी में रहते थे. वह बाइक से पतरातू की ओर जा रहा था. इसी क्रम […]
पतरातू : पतरातू रेलवे साइडिंग में पेलोडर मशीन की चपेट में आने से लोको असिस्टेंट पायलट इंदल यादव की मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के करीब नौ बजे की है. इंदल पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी में क्वार्टर संख्या 182 सीडी में रहते थे. वह बाइक से पतरातू की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रेलवे साइडिंग में पेलोडर मशीन की चपेट में आ गये.
लोग उन्हें पतरातू सीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. इंदल की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मी पतरातू अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल में जम कर हंगामा किया. इस दौरान रेलकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच नोक-झोंक भी हुई. हंगामा होता देख अस्पताल से पुरुष स्वास्थ्यकर्मी भाग गये. रेलकर्मियों ने एक डॉक्टर व महिला स्वास्थ्यकर्मी को घेर लिया.
उनका कहना था कि इंदल को रेलवे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया. सूचना मिलने के बाद पतरातू थाना पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में ले लिया. घटना के कई घंटे बाद भी रेलवे के वरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित रेल कर्मियों ने पतरातू रेलवे फाटक को बंद करा दिया.इससे भुरकुंडा-रांची मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलने के बाद पतरातू डीजल शेड के सीनीयर डीएमइ राजेश्वरी सिंह, एटीएम बरकाकाना मो इकबाल, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एके लाल, पतरातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, आरपीएफ एएसआइ केके सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे.