20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा में 107 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान, युवा वोटरों ने भी दिखाया जोश

Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. इसी के साथ 20 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मतदान को लेकर बुजुर्गों से लेकर युवाओं में खासा जोश नजर आया. 107 साल के बुजुर्ग शख्स से लेकर कई दिव्यांगों ने भी मतदान किया.

Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा, रेयाज खान- बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. इसी के साथ बरकट्ठा सीट से 20 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. पहले चरण के मतदान में प्रखंड के 60.37 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वोटरों में दिखा उत्साह

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर वोटिंग के दौरान लोगों में खासा उत्साह नजर आया. वोटरों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. बुधवार को सुबह 6 बजे से ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतारबद्ध खड़े हो गये थे. मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिखी. सबसे ज्यादा उत्साह युवा वोटरों में दिखा. खासकर जो पहली बार मतदान कर रहे थे. उन्होंने काफी उत्साह के साथ वोटिंग की.

बुजुर्गों और दिव्यांगों ने भी की वोटिंग

बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम झुरझुरी उवि में सबसे ज्यादा उम्र के वोटर ने मतदान किया. बूथ नंबर 179 पर टुकलाल महतो ने वोट किया. टुकलाल महतो की उम्र 107 साल है. मतदान में कई दिव्यांग वोटरों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. तुर्काबाद मवि गांव के बूथ नंबर 158 में 85 वर्षीय दिव्यांग जेहली मसोमात, ग्राम गैड़ा प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 162 में दिव्यांग मनोज पासवान व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे थे.

तीन मतदान कर्मियों की बिगड़ी तबीयत

बरकट्ठा प्रखंड में मतदान के दौरान तीन कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई. परियोजना प्लस टू हाई स्कूल गैड़ा में एक मतदान कर्मी रवि भूषण राणा को दिल का दौरा पड़ गया. वहीं, उत्क्रमित हाई स्कूल गोरहर में मतदान कर्मी राजेंद्र राम अचानक गिर गए. हादसे में उनका सिर फट गया. जबकि, संजय कुमार महतो नाम के मतदान कर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतदान के दौरान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा और पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया. चुनाव सफल बनाने में बीडीओ रेशमा डुंगडुंग, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता, गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों का भी योगदान रहा.

Also Read: Jharkhand Election 2024: लोहरदगा में जमकर मतदान, वोटिंग के लिए युवाओं में दिखा खूब उत्साह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें