मजदूर विरोधी समझौते का जवाब दे रहे हैं

उरीमारी: राकोमसं का वर्क टू रूल आंदोलन मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन का परियोजनाओं के कामकाज पर व्यापक असर पड़ रहा है. उत्पादन कार्य भी प्रभावित हुआ है. मंगलवार को आंदोलन की समीक्षा की गयी. एरिया सचिव राजू यादव ने कहा कि आंदोलन सफलतापूर्वक बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन की सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 1:28 PM

उरीमारी: राकोमसं का वर्क टू रूल आंदोलन मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन का परियोजनाओं के कामकाज पर व्यापक असर पड़ रहा है. उत्पादन कार्य भी प्रभावित हुआ है. मंगलवार को आंदोलन की समीक्षा की गयी.

एरिया सचिव राजू यादव ने कहा कि आंदोलन सफलतापूर्वक बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन की सफलता इस बात को साबित कर रही है कि हालिया संपन्न वेतन समझौता कहीं से भी मजदूर हित में नहीं है. उन्होंने बताया कि आंदोलन 18 अक्तूबर तक चलेगा.

मौके पर देवेंद्र कुमार, धीरेंद्र सिंह, जीआर भगत, दासो मांझी, बलराम सिंह, महेश गिरि, राजकुमार तुरी, अजय श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, विश्नाथ मांझी, मोतीलाल मांझी, कानू मांझी, सीताराम किस्कू, टहल गोप, अलीहसन खान, धनंजय सिंह, शनिचर मांझी, संजय यादव, धर्मदेव करमाली, दीपक विश्वकर्मा, चरका करमाली, विनोद प्रजापति, संतोष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version