आयोजन : विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कुजू में जिलास्तरीय कार्यक्रम ,गंदगी से बचेंगे, तो बच्चे कुपोषण मुक्त होंगे
कुजू: अगर हम स्वस्थ रहेंगे, तो हमारे बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे. आज हमारे बच्चे गंदगी के कारण ही कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. अपने आस-पास क्षेत्रों में सफाई रखना आवश्यक है. उक्त बातें पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर मंगलवार को पब्लिक उच्च विद्यालय, […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 18, 2017 1:29 PM
कुजू: अगर हम स्वस्थ रहेंगे, तो हमारे बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे. आज हमारे बच्चे गंदगी के कारण ही कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. अपने आस-पास क्षेत्रों में सफाई रखना आवश्यक है. उक्त बातें पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर मंगलवार को पब्लिक उच्च विद्यालय, कुजू के मैदान में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बताैर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने बच्चों से खाना खाने से पहले व शौच के बाद हाथ को अच्छी तरह से धोने को कहा.
विशिष्ट अतिथि रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि विश्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम में लक्ष्य से अधिक बच्चे शामिल होने से नया रिकॉर्ड बना है. बिना बच्चों की भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के आह्वान पर यह कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है. आज पूरे देश में स्वच्छता के नाम पर 70 प्रतिशत लोगों के घरों में शौचालय बना है.
हमारा रामगढ़ जिला झारखंड में पहला जिला है, जो खुले में शौच से मुक्त हुआ है. रामगढ़ एसपी किशोर कौशल, यूनिसेफ चीफ डॉ मधुलिका जोनाथन, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जिप सदस्य नरेश महतो, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, दुष्यंत पटेल, मुखिया नीतू देवी ने भी अपने विचार रखे. संचालन डॉ सुनील कुमार कश्यप ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी सुनील कुमार ने किया. इससे पूर्व, कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी किशोर कौशल, डीडीसी सुनील कुमार ने विद्यालय परिसर में बनी हैंड वॉश यूनिट का फीता काट कर व हाथ धो कर किया. प्राचार्या गीतांजलि कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया. छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका प्रस्तुत किया. समारोह के दौरान बच्चों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में पब्लिक उच्च विद्यालय कुजू, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, सर्वोदय निकेतन, विकास पब्लिक, बालिका उच्च व मध्य विद्यालय मुरपा, क्रिएटिव स्कूल आरएन टीएच के 25 सौ स्कूली बच्चे भोजन करने से पूर्व व बाद में अपने-अपने हाथ धोये.
कार्यक्रम में थे मौजूद
मौके पर पीएचइडी डिस्ट्रिक्ट को-अॉर्डिनेटर जीतेंद्र झा, यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट को-अॉर्डिनेटर रंजन कुमार मिश्रा, अभियंता त्रिभुवन बैठा, रामकुमार अग्रवाल, डीटीओ संजीय कुमार, मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ ललन कुमार, हैंड वॉश स्पेशलिस्ट डॉ कुमार प्रेमचंद, ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, रंजीत सिन्हा, शंकरलाल गुप्ता, मनोहर गुप्ता, रतन प्रसाद, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, संगीता कुमारी, पंसस सरस्वती देवी, सुरेश केशरी, संतोष प्रसाद जगला, संतोष मेहता, गुलजार अंसारी, गणेश सोनी, राजेंद्र कुशवाहा, महेश ठाकुर, आशुतोष सिंह, रवींद्र कुमार, संजीव कुमार, विद्या भूषण त्रिवेदी, मार्यनी सोरेंग, अमित कुमार, दयासागर सिंह, विनोद प्रसाद, लाल मोहम्मद, विनय कुमार, राजा खान, मो हीरा मौजूद थे.