चुंदरू विकास समिति की बैठक में कई निर्णय
टंडवा: चुंदरू धाम सूर्य मंदिर में छठ पूजा की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर विकास समिति की बैठक मिथिलेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा व छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर कई निर्णय लिये गये. मुख्य रूप से छठ पूजा में सूर्य मंदिर […]
टंडवा: चुंदरू धाम सूर्य मंदिर में छठ पूजा की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर विकास समिति की बैठक मिथिलेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा व छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर कई निर्णय लिये गये. मुख्य रूप से छठ पूजा में सूर्य मंदिर के चारों तरफ लाइट, नदी घाट में लाइट, पानी, साउंड , टेंट आदि की समुचित व्यवस्था सूर्य मंदिर विकास समिति द्वारा करने का निर्णय लिया गया. वहीं बाहर से आने वाले छठ व्रतियों के लिए सुविधा को देखते हुए ठहरने को लेकर कमरा आदि व्यवस्था की गयी है.
इसकी जिम्मेदारी समिति के महामंत्री वासुदेव बसंत, सुंदर प्रसाद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष जय मंगल देव नायक को दी गयी. साथ ही पूर्व के विवाह प्रभारी प्रेम भगत के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति का चयन करने का निर्णय लिया गया.
पिछली बैठक के निर्णय में मंदिर के चारों तरफ की जमीन में मार्बल लगाने का निर्णय को समयाभाव के कारण स्थगित करने का निर्णय लिया. यह कार्य छठ पूजा के बाद कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में विराज रजक, वासुदेव बसंत, जय मंगल देव नायक, सुंदर गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता, महेश यादव, ईश्वरी पाठक, आदित्य पंडित , दिगंबर पाठक आदि कई पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.