अफीम की खेती करनेवाले गिरफ्तार

प्रतापपुर: पुलिस ने बुधवार को अफीम की खेती करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सिंगरो गांव निवासी देवलाल यादव, लोहरी गांव निवासी सुरेंद्र यादव, चतुरी यादव व सिदकी निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा शामिल हैं. थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 12:01 PM
प्रतापपुर: पुलिस ने बुधवार को अफीम की खेती करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सिंगरो गांव निवासी देवलाल यादव, लोहरी गांव निवासी सुरेंद्र यादव, चतुरी यादव व सिदकी निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा शामिल हैं. थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर समकालीन अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के तहत फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में अनि अनेश्वर सिंह, श्यामराज साहू, सअनि, सुखदेव भगत, अरुण सिंह, केशव कुमार शर्मा, बिरसा उरांव सहित जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version