शहर व कस्बा रोशनी से सराबोर

उत्सव. श्रद्धा व उल्लास के साथ हजारीबाग में मना दीपोत्सव का पर्व कटकमसांडी व कटकमदाग में लक्ष्मी-काली पूजा की धूम कटकमसांडी : कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड में दीपावली की धूम रही. दुकानों एवं घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान मिठाई व प्रसाद का वितरण किया गया. दीपक और मोमबत्ती से क्षेत्र जगमगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 4:43 AM

उत्सव. श्रद्धा व उल्लास के साथ हजारीबाग में मना दीपोत्सव का पर्व

कटकमसांडी व कटकमदाग में लक्ष्मी-काली पूजा की धूम
कटकमसांडी : कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड में दीपावली की धूम रही. दुकानों एवं घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान मिठाई व प्रसाद का वितरण किया गया. दीपक और मोमबत्ती से क्षेत्र जगमगा उठा. पूजा में ढोलबाजे भी बजे. बच्चों ने खूब पटाखे छोड़े. मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. बरगड्डा गांव में पूजा को सफल बनाने में राजेश यादव, शशि यादव, राहुल ठाकुर, विकास ठाकुर, तपेश्वर यादव, भोला यादव, भरथ यादव समेत गांव के कई लोग शामिल थे. शांति व्यवस्था बनाये रखने में कटकमसांडी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पेलावल ओपी प्रभारी विजय कुमार राय, कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की दल-बल के साथ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version