13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की सोचें

इचाक: विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह सम्मेलन सोमवार को बीआरसी प्रांगण में हुआ. अध्यक्षता बीइइओ राकेश कुमार सिंह एवं संचालन बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया. प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि विद्यालय में गांव के बच्चे पढ़ते हैं. प्रबंधन कि जिम्मेवारी समिति के जिम्मे है. आप सब विद्यालय के […]

इचाक: विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह सम्मेलन सोमवार को बीआरसी प्रांगण में हुआ. अध्यक्षता बीइइओ राकेश कुमार सिंह एवं संचालन बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया. प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि विद्यालय में गांव के बच्चे पढ़ते हैं. प्रबंधन कि जिम्मेवारी समिति के जिम्मे है. आप सब विद्यालय के प्रति सकारात्मक सोच रखें. ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.

बीडीओ उषा मिंज ने कहा कि शिक्षक बच्चों की शिक्षा को लेकर सोचें. अनुशंसित रहें और समय के महत्व को समझे, तभी विद्यालय और बच्चों का विकास कर सकते हैं. सांसद प्रतिनिधि अशोक कपरदार ने कहा कि बच्चों के अनुपात में शिक्षक नहीं हैं. पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी होनी चाहिए.

ताकि शिक्षक शिक्षण कार्य में रुचि लें. बीइइओ ने विद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए समिति के सदस्यों को सहयोग करने की बात कही. सभा को झामुमो नेता मनोहर राम, समाजसेवी कर्णवीर सिंह, मुखिया परमेश्वर रविदास, इंद्रदेव मेहता, बीआरपी बिशनु ठाकुर, नरसिंह महतो, अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, शिक्षिका शीला कुमारी, संतोष प्रसाद समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे. स्वागत गान सीआरपी लक्ष्मण राम ने प्रस्तुत किया. मौके पर सीआरपी राजाराम रवि, जितेश्वर मेहता, हृदयांशु कुमार, रवींद्र कुमार, संजय मेहता के अलावा विद्यालयों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें