7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू की खेती में लाखों का नुकसान

इचाक: आलू की खेती के लिए मशहूर इचाक के किसानों को इस वर्ष लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है. भारी वर्षा के कारण आलू की फसल गल गयी है. कुछ पौधे मर गये हैं. सबसे अधिक नुकसान मंडपा, फुफंदी, कालाद्वार, डाढ़ा, मोकतमा, फुरुका, बरका, पोखरिया गांव के किसानों को उठाना पड़ा है. मालूम […]

इचाक: आलू की खेती के लिए मशहूर इचाक के किसानों को इस वर्ष लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है. भारी वर्षा के कारण आलू की फसल गल गयी है. कुछ पौधे मर गये हैं. सबसे अधिक नुकसान मंडपा, फुफंदी, कालाद्वार, डाढ़ा, मोकतमा, फुरुका, बरका, पोखरिया गांव के किसानों को उठाना पड़ा है.

मालूम हो कि इचाक प्रखंड के कई गांवों में हजारों एकड़ भूमि पर आलू की खेती किसानों ने द्वारा किया गया है. इसमें लाखों रुपये की पूंजी कर्ज लेकर लगायी गयी है. मोकतमा के किसान लखन महतो, बलदेव महतो, सुबोध मेहता ने कहा कि मोकतमा में करीब 15 एकड़ भूमि पर किसानों ने आलू की खेती की. इसमें करीब 30 लाख की पूंजी लगायी गयी है.

अधिकांश पौधे मर गये हैं. जो भी पौधा बचा है उसमें आलू कम देखा जा रहा है. फुरुका के छोटन महतो, सकेंद्र मेहता, वीरेंद्र मेहता ने कहा कि फुरुका गांव में करीब 20 एकड़ भूमि पर फुरुका, मंगरा व मोकतमा के किसान खेती किये हैं. उपज होने से पूंजी के अलावा 15 से 20 लाख की कमाई होती, पर इस वर्ष किसानों की कमर टूट गयी. उरुका के खगेश्वर मेहता, बरका के किसान मित्र अशोक मेहता, फुफंदी के राजेश मेहता, नंदू मेहता, भरत मेहता, अनिल महतो, यमुना महतो ने कहा कि फायदा तो दूर पूंजी निकल जाये तो बहुत है. किसानों ने मुनाफा की उम्मीद लगा कर कर्ज लिया है अब उनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें