पांच लाख की लेवी की मांग, हत्या की धमकी

बरकट्ठा: प्रखंड के ग्राम चुगलामो निवासी अर्जुन चौधरी की पत्नी संजू देवी से मोबाइल फोन पर पांच लाख रुपये लेवी की मांग को लेकर धमकी दी गयी है़ इस बाबत ग्राम चुगलामो निवासी संजू देवी ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाने में देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़. जिसमें लिखा है की 23 अक्तूबर की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 11:32 AM
बरकट्ठा: प्रखंड के ग्राम चुगलामो निवासी अर्जुन चौधरी की पत्नी संजू देवी से मोबाइल फोन पर पांच लाख रुपये लेवी की मांग को लेकर धमकी दी गयी है़ इस बाबत ग्राम चुगलामो निवासी संजू देवी ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाने में देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़.

जिसमें लिखा है की 23 अक्तूबर की सुबह नौ बजे के करीब मेरे मोबाइल फोन नंबर 9934587850 पर गांव के ही पिंटू चौधरी पिता स्व. दीनानाथ चौधरी ने 9304696605 नंबर से फोन कर पांच लाख रुपये की लेवी मांगी है़ संजू देवी का आरोप है की पिंटू चौधरी ने अपने को एमसीसी का सदस्य बताते हुए लेवी नहीं देने पर उसके पति की हत्या करने की धमकी दी है़.

आवेदन में लिखा है कि पिंटू ने मुझे फोन पर अपने पति से दो नवंबर के अंदर सिमारिया जंगल स्थित अपने मकान में लेवी की राशि नहीं पहुंचाने पर मेरे परिवारवालों को गोली मार देने की धमकी दी है़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version