11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर समेत दो गिरफ्तार

हजारीबाग : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर युगेश्वर महतो को केरेडारी पुलिस ने बुंडू निरी से गिरफ्तार किया है. संगठन के एक अन्य सदस्य बबलू महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा बहेरवा तरी गांव के रहनेवाले हैं.गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से नाइन एमएम का पिस्टल, […]

हजारीबाग : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर युगेश्वर महतो को केरेडारी पुलिस ने बुंडू निरी से गिरफ्तार किया है. संगठन के एक अन्य सदस्य बबलू महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा बहेरवा तरी गांव के रहनेवाले हैं.गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से नाइन एमएम का पिस्टल, देसी कट्टा, चार कारतूस, तीन मोबाइल, फोन, आठ सिमकार्ड बरामद हुआ है. सब जोनल कमांडर युगेश्वर महतो ने पुलिस को बताया कि उसने अजय और जेजेएमपी के नाम पर हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ जिले के कोल कंपनियों और बड़े व्यवसायियों से धमकी देकर लेवी वसूलने का काम करता था.
कई उग्रवादी घटनाओं को दिया अंजाम : 13 सितंबर 2017 को युगेश्वर महतो तथा उसके चार साथियों ने चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र आम्रपाली कोल माइंस स्थित कांटा घर में फायरिंग एवं तोड़फोड़ की घटना काे अंजाम दिया था. 14 सितंबर 2017 को टंडवा थाना क्षेत्र स्थित सिंघानिया कंपनी के कैंप में फायरिंग कर परचा फेंका था.

12 अक्तूबर 2017 को केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव के स्कूल भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया था. वर्ष 2015 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुपाद गांव निवासी निर्मल महतो की हत्या का भी नामजद आरोपी है.

युगेश्वर महतो पर 14 मामले दर्ज : जोनल कमांडर युगेश्वर महतो पर हजारीबाग के बड़कागांव, केरेडारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र, चतरा के टंडवा, पिपरवार, रांची के बुढ़मू, रामगढ़ के पतरातू में कुल 14 मामले दर्ज हैं. इसमें रंगदारी,लेवी,उग्रवादी घटना, हत्या से संबंधित मामले शामिल है.
एसपी ने कहा
एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि युगेश्वर महतो तथा बबलू महतो को केरेडारी थाना पुलिस,सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुआर के जवानों ने संयुक्त रूप से छापामारी कर बुंडू निरी जानेवाली सड़क से गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें