स्थापना दिवस समारोह को लेकर डीसी ने की बैठक, पतरातू में नवंबर में होंगे एडवेंचरस खेल

रामगढ़: छत्तरमांडू स्थित रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में बुधवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में जिला के विभिन्न प्रखंडों में परिसंपत्तियों के वितरण की तिथि तय की गयी. पतरातू में एडवेंचरस खेल की तिथि तय की गयी. पतरातू में 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 11:06 AM
रामगढ़: छत्तरमांडू स्थित रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में बुधवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में जिला के विभिन्न प्रखंडों में परिसंपत्तियों के वितरण की तिथि तय की गयी. पतरातू में एडवेंचरस खेल की तिथि तय की गयी.

पतरातू में 12 व 13 नवंबर को एडवेंचरस खेल आयोजित किये जायेंगे. रामगढ़ में 14 व 15 नवंबर को प्रखंड व जिलास्तरीय परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. एक नवंबर को दुलमी प्रखंड में, तीन नवंबर को चितरपुर प्रखंड में, छह नवंबर को मांडू प्रखंड में, आठ नवंबर को गोला प्रखंड में आैर 10 नवंबर को पतरातू प्रखंड में परसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. बैठक में जिले अधिकारियों समेत प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version