बकाया को लेकर एसपी व पीअो को मांग पत्र

केदला. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के लोकल सेल की निगरानी कमेटी आैर सेल संचालन समिति में बकाया राशि को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. इस संबंध में सेल संचालन समिति ने परियोजना के पीओ व एसपी को मांग पत्र सौंपा है. इसमें कहा गया है कि परियोजना की सेल संचालन समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 11:07 AM
केदला. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के लोकल सेल की निगरानी कमेटी आैर सेल संचालन समिति में बकाया राशि को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. इस संबंध में सेल संचालन समिति ने परियोजना के पीओ व एसपी को मांग पत्र सौंपा है. इसमें कहा गया है कि परियोजना की सेल संचालन समिति के सदस्य हीरा लाल प्रसाद वर्ष 2015 से 2017 जनवरी तक सेल के ट्रक से 36 सौ रुपये प्रति ट्रक ले रहे थे.

उक्त राशि माह के अंत में निगरानी कमेटी के सदस्य योधेश्वर सिंह भोगता व उनके पुत्र को दी जाती थी. जरूरी काम बता कर सीसीएल के अधिकारी मुकेश सिंह व निगरानी कमेटी के लोगों ने वर्ष 2016 में दो लाख 55 हजार रुपये अग्रिम ले लिया था.

उनलोगों ने कहा था कि अगले माह उक्त राशि का हिसाब कर दिया जायेगा. जब प्रबंधन व निगरानी कमेटी से अग्रिम राशि की मांग की गयी, तो राशि देने का आश्वासन दिया गया. यह राशि नहीं मिली. यह राशि सेल संचालन समिति के मुंशी, कोयला लोड करनेवाले मजदूर आैर कुछ बुकिंग की गयी गाड़ियों की थी. राशि को लेकर सेल संचालन समिति ने कई बार परियोजना में आंदोलन किया, लेकिन केवल आश्वासन दिया गया. मांग पत्र में कहा गया है कि अग्रिम राशि नहीं मिलने पर आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version